सूरजपुर जिले में बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी इलाके में नेशनल हाइवे-130 के ग्राम पुटा ताराघाट के पास यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। बस और ट्रेलर वाहन सड़क किनारे 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा। पहले यात्री से भरी बस गिरी, उसके बाद ट्रेलर उसके ऊपर जा गिरा। इस हादसे के बाद यात्रियों से भरी बस में चीखपुकार मच गई और देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई।
बस में लगभग 35 लोग सवार थे, जहां कुछ लोग किसी तरह अपने से कांच तोड़ बाहर निकल आए। वहीं, कई लोग बस के अंदर ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही 112 और मोरगा चौकी पुलिस मौके पहुंची और बस में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान बस में कटघोरा वार्ड नंबर-3 निवासी एक 30 वर्षीय युवती अंजू रात्रे फंसी हुई थी, जिसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरणों का उपयोग कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
चौकी प्रभारी नवीन पटेल और 112 की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। एंबुलेंस की मदद से पूरी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी जनता बस सूरजपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रेलर वाहन ने ओवरटेक करने के फेर में बस को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा।
मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं, बस में फंसी युवती का चार घंटे तक रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस में सवार लगभग 12 लोगों को चोंटे आई हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, दूसरी बस में यात्रियों को बैठकर रवाना किया गया। हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					