छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 में राज्य के शासकीय, निजी चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातक (एमबीबीएस एवं बीडीएस) कोर्स में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। संचालनालय की वेबसाइट www.cgdme.in समय सारिणी जारी कर दी गई है।
काउंसिलिंग की प्रक्रिया की पूरी जानकारी संचालनालय की वेबसाइट www.cgdme.in एवं एनआईसी की वेबसाइट www.cgdme.admissions.nic.in पर जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग कार्य के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया हैा। इसके अध्यक्ष प्राध्यापक डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी हैं। इसके अलावा आईटी सेल नोडल अधिकारी डॉ तरूणेश राज, डिप्टी डायरेक्टर और शिकायत अनुभाग अधिकारी डॉ. दिवाकर धुरंधर, सह प्राध्यापक को नियुक्त किया गया है।
ओटीपी पर आधारित है ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया
काउंसिलिंग के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम 2018 एवं सूचनापत्र विशेषकर आरक्षण/काउंसिलिंग प्रक्रिया/बॉण्ड/दिव्यांगनजन/अन्य संवर्ग इत्यादि के संबंध में अध्ययन कर सकते हैं। संपूर्ण काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के दर्ज मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से ओटीपी पर आधारित है।
ये हैं आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन के लिये एक बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए। अभ्यर्थी/अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक के नाम पर होना चाहिए। अभ्यर्थी लॉगिन में शिकायत अनुभाग (Grievance Cell) का उपयोग किसी भी प्रश्न के समाधान के लिए किया जा सकता है। हेल्पडेस्क नं. 0771-2972977 कार्यालयीन समय में उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं पंजीयन शुल्क की राशि का भुगतान होने पर पोर्टल से पुष्टि होने के पूर्व दोबारा भुगतान की कार्यवाही न करें। अभ्यर्थी आवंटन के पूर्व संपूर्ण आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। सभी शासकीय, निजी चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों का आवंटन चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से गठित काउंसिलिंग समिति द्वारा किया जायेगा। काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India