Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बसपा ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बसपा ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली 03 सितम्बर।बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।उन्‍होंने कहा कि बीएसपी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी, लेकिन कांग्रेस के साथ उसका गठबंधन नहीं होगा।

सुश्री मायावती ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की रुचि भारतीय जनता पार्टी को सत्‍ता से हटाने से ज्‍यादा उनकी पार्टी को कमजोर करने में है।उन्होने कहा कि..गठबंधन की ताजा घटनाओं के संबंध में कांग्रेस पार्टी के दुखद रवैये के परिणामस्‍वरूप ही बीएसपी ने छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में शीघ्र ही होने वाले चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।राजस्‍थान व मध्‍यप्रदेश में भी बीएसपी अकेले अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़ेगी..।

इससे पहले बीएसपी का छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस से गठबंधन हो चुका है।राज्य की 90 सीटो में से जनता कांग्रेस 55 एवं बसपा 35 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। दोनो ही पार्टियों ने सीटे भी चिन्हित कर ली है।