दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक विपिन्द्र चंद्र ने सोमवार की सुबह आत्महत्या कर ली। जिसके बाद कैम्प में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से आत्महत्या की, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
प्रधान आरक्षक के शव का पोस्टमॉर्टम दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में किया गया। और फिर एम्बोम्बिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया। एम्बोम्बिंग के बाद शव को एनएच 30 के माध्यम से रायपुर ले जाया जाएगा और वहां से फ्लाइट के जरिए गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।
बारसूर थाना प्रभारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक विपिन्द्र चंद्र 195 बटालियन के सी कम्पनी में पदस्थ थे। सोमवार की सुबह बैरक में उन्होंने अपनी एके-47 रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कैम्प में अफरातफरी मच गई।
इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रधान आरक्षक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मामले की जांच जारी है। शव को आला अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India