बेमेतरा पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। ये यूपी का रहने वाला है। आरोपी ने बेमेतरा जिले के युवक से 33 लाख रुपये की ठगी की है। मामला बेमेतरा जिले के परपोंडी थाना क्षेत्र का है।
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि पीड़ित मणि देवांगन निवासी परपोंडी को आरोपी द्वारा ट्रेडिंग एप में रुपये जमा करने पर डबल होने का लालच देकर ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी विकास वर्मा पिता राजाराम वर्मा निवासी मुजफ्फर नगर, थाना काकोरी जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेडिंग एप में रुपये जमा करने पर डबल होने का लालच देकर ईमेल व मोबाइल के माध्यम से 33 लाख रुपए की ठगी की है।
पुलिस ने आरोपी के पास से नौ एटीएम कार्ड, नौ सीम, दो मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी को जेल भेजा गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जो वारदात का मास्टर माइंड है। यूपी में फरार आरोपी के बारे में खोजबीन चल रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India