Friday , November 15 2024
Home / छत्तीसगढ़ / सुकमा: बारिश से उफान पर नदी नाले, नेशनल हाईवे 30 पर सड़क के ऊपर से बहा पानी

सुकमा: बारिश से उफान पर नदी नाले, नेशनल हाईवे 30 पर सड़क के ऊपर से बहा पानी

सुकमा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के बीच बारिश का प्रभाव सुकमा जिले में देखने को मिला है। जहां बारिश के प्रभाव से नदी नाले एक बार फिर से उफनते नजर आ रहे हैं। इस बीच सुकमा जिले में दो अलग-अलग स्थान पर नालों में पानी भर जाने से अपनी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क के ऊपर से बह रहा है।जिस वजह से पिछले 5-6 घण्टो के अंतराल में आवागमन प्रभावित नजर आ रहा है । जहां बड़ी माल वाहक गाड़ियों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही सुरक्षा कारणों से रुक गई मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाने वाला मार्ग प्रभावित नजर आ रहा है एर्राबोर के पास और दोरनापाल के पास पांच राज्यों के यात्रियों का जाम देखने को मिला है।

बता दें कि सुकमा जिले में सुकमा से कोण्टा के बीच आधा दर्जन स्थानों पर पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से हल्की बारिश में भी सड़क पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है जिस वजह से बारिश के दिनों में तीन-तीन दिनों तक जाम लगा रहता है और पांच राज्यों के सामान्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । क्योंकि यह सड़क छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश तेलंगाना के साथ-साथ उड़ीसा को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है । इस रास्ते पर 2017 में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ लेकिन कई ऐसे स्थान है जहां बाढ़ का प्रभाव देखने को मिलता है वाहन सड़क की ढलान और पुल के नवीन निर्माण न होने की वजह से आज भी बारिश के दिनों में सड़कों में पानी भर जाता है ।

बता दें कि सुकमा कलेक्टर हरीश के निर्देश पर न विभाग के द्वारा बोडागुड़ा, फायदागुड़ा, एर्राबोर, बिरला के पास सड़क को ऊंचा कर ऊंचे पुल का निर्माण किया जाना है हालांकि फिलहाल कार्य की स्वीकृति नहीं मिली है इस वजह से अभी इलाके के लोगों को ऐसी स्थितियों से गुजरना पड़ेगा।