
सुकमा 15 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में आज जादू-टोना करने के संदेह में पांच लोगो की हत्या कर दी गई।राज्य में तीन दिन पहले ही बलौदा बाजार जिले में चार लोगो की जादू टोना करने के संदेह में हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एकतल गांव में हुई।जादू टोना करने शक में मौसम कन्ना (34), उसकी पत्नी मौसम बिरी, मौसम बुच्चा (34), उसकी पत्नी मौसम आरजू (32) और एक अन्य महिला करका लच्छी (43) को पीट-पीटकर मार डाला गया।
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हिरासत में लिए गए लोगो से पूछताछ कर रही है।एक सप्ताह में राज्य में जादू टोना के शक में हुई 10 हत्याओं ने लोगो को झकझोर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India