Thursday , October 30 2025

एफ-16 लड़ाकू विमानों के संभावित दुरूपयोग पर अमरीका ने मांगी जानकारी

वाशिंगटन 02 मार्च।अमरीका ने पाकिस्‍तान से भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू विमानों के संभावित दुरूपयोग पर जानकारी मांगी है।

अमरीका और पाकिस्‍तान के बीच हुए समझौते के अनुसार एफ-16 विमानों का उपयोग अमरीका की मंजूरी के बिना नहीं किया जा सकता।

अमरीकी विदेश विभाग ने बताया कि उसे इस तरह की खबरे मिली हैं, लेकिन पाकिस्‍तान से और जानकारी मांगी गई है कि क्‍या किसी प्रकार समझौते का उल्‍लंघन किया गया।भारतीय वायुसेना ने बृहस्‍पतिवार को अमराम मिसाइल के कुछ हिस्‍से यह साबित करने के लिए दिखाये थे कि पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर में भारत के सैन्‍य ठिकानों पर हमला करने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्‍तेमाल किया था। पाकिस्‍तान ने इस विमान के इस्‍तेमाल का खण्‍डन किया है।