कबीरधाम में शुक्रवार देर शाम फिर से बवाल हो गया। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनपुर गांव में चाकूबाजी की वारदात हुई है। इसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है, जिसे सहसपुर लोहारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्ष में आपसी विवाद के बाद यह वारदात हुई है।
इस वारदात के बाद कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा लाया जा रहा है। देर शाम को गांव में पुलिस बल भेजे गए हैं। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में चाकूबाजी की घटना हुई है। कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। जान जाने की भी अपुष्ट खबरे हैं। अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी? आपसे नहीं हो पा रहा है, तो रहने दीजिए।
गांव के ही एक आदतन शराबी और मानसिक विछिप्त युवक ने हमला किया है। इस हमले में 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल है। गांव में तनाव की स्तिथि है। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India