Saturday , January 11 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / मुंबई: बैंक अफसर ने अटल सेतु में कूदकर की आत्महत्या, शव खोजने में जुटी टीमें

मुंबई: बैंक अफसर ने अटल सेतु में कूदकर की आत्महत्या, शव खोजने में जुटी टीमें

राष्ट्रीयकृत बैंक के एक डिप्टी मैनेजर ने सोमवार को मुंबई के ट्रांस-हार्बर अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का आरोप है कि वह काम को लेकर तनाव में थे। आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को खोजने के लिए टीमें बनाई।

इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इससे पता चला कि लाल ब्रेजा कार चला रहे एक व्यक्ति ने पुल पर कार रोकी और इससे उतरने के बाद उसने यह यह आत्मघाती उठाया। सेवरी के सीनियर पीआई रोहित खोत ने कहा कि कार मृतक के नाम पर पंजीकृत थी। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक के परिवार का पता लगाया।

पत्नी का बयान दर्ज कराया गया

पत्नी का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे पति ऑफिस के काम को लेकर तनाव में रहते थे। वह विगत सप्ताह लोनावला गए थे। पति के आकस्मिक निधन से वह सदमे में हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी गृहिणी हैं और उनकी सात साल की बेटी है। पुलिस अभी तक शव बरामद नहीं कर पाई है। शव की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। इस काम में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। अटल से सेतु में छलांग लगाकर अब तक कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं।