Thursday , September 19 2024
Home / राजनीति / अन्ना डीएमके ने दिनाकरन के सभी फैसलों को दिया अवैध करार

अन्ना डीएमके ने दिनाकरन के सभी फैसलों को दिया अवैध करार

चेन्नई 28 अगस्त।ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी में घमासान जारी है।पार्टी के उप महासचिव रहे  टीटी दिनाकरन के समर्थन में 19 विधायकों के आने के बाद अल्पमत में पहुंची पलानीसामी सरकार को बचाने के प्रयास जारी है।

अन्ना डीएमके के दिनाकरण विरोधी गुट के नेताओं ने आज यहां एक प्रस्ताव पारित कर दिनाकरन द्वारा की गई सभी नियुक्तियों और अन्य फैसलों को अवैध करार दे दिया।प्रस्ताव के अनुसार श्री दिनाकरन की स्वयं की नियुक्ति कानून सम्मत नहीं है और उनके द्वारा लिए गए फैसलों की कोई कानूनी मान्यता नहीं है।

वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की आम बैठक और कार्यकारिणी की बैठक तत्काल बुलाने का भी फैसला लिया।मुख्यमंत्री ई.के.पलानीसामी और श्री ओ.पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले दोनों गुटों के विलय के बाद पार्टी की यह पहली बैठक थी।