1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन ने गुरुवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव का औपचारिक पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उनको मंत्रालय के अधिकारियों ने शुभकामनांए दी। मुख्य मंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग संजय दुबे समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने जैन से मुलाकात की और उनको शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम की रेस में डॉ. राजेश राजौरा का नाम भी शामिल था।
बता दें जैन बुधवार को ही दिल्ली से भोपाल पहुंच गए थे। इसके बाद उनसे मुलाकात करने कुछ अधिकारी पहुंचे थे। जैन मंडला, मंदसौर और भोपाल के कलेक्टर रहे हैं। जैन ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जनधन योजना, पीएम गति शक्ति योजना जैसी योजनाओं को शुरू करने में महत्पूर्ण योगदान दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India