कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा शुक्रवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कवर्धा शहर को विकास की नई दिशा देते हुए बड़ी सौगात दी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पांच करोड़ 49 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य का भूमिपूजन किया है। उन्होंने करपात्री स्कूल के सामने गार्डन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, विभिन्न वार्ड में सीसी सड़क और नाली निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये, पाइपलाइन विस्तार के लिए एक करोड़ 99 लाख रुपये व 25 लाख रुपये की लागत से शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि कवर्धा नगरवासियों के लिए आज का दिन स्वर्णिम व ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है। बड़े शहर की तर्ज पर अब कवर्धा शहर का नाम रौशन रहेगा। विगत वर्ष से विकास कार्य के लिए तरस रहे कवर्धा शहर को संवारने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कवर्धा शहर की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्य की नींव रखकर अब उसे संवारने की जवाबदारी हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की है।
कवर्धा को स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ाना है। प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हो इसके लिए कार्य करना है। स्वच्छता के लिए शहर के लोगों की सहयोग की जरूरत है, जिससे हम सभी मिलकर प्रदेश में शहर का नाम पहला स्थान में ला सके। आने वाले समय में और भी बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। विकास कार्य के लिए लगभग 28 करोड़ करोड़ रुपये की स्वीकृति भी जल्द प्राप्त हो जाएगी।