Wednesday , September 17 2025

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरना जारी

भोपाल 07 नवम्बर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 593 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। सबसे अधिक 44 नामांकन रीवा जिले से भरे गये हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवम्बर को मतदान होना है।राज्य में नामांकन पत्र करने का काम नौ नवंबर तक चलेगा, लेकिन आज दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे।

इसी बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को 51 लाख रुपये के नगद पुरस्कार वितरित करने की घोषणा की है। प्रत्येक जिले में शीर्ष दस वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्रों के जागरुकता समूह को श्रेष्ठ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप पुरस्कार दिये जायेंगे।