Friday , October 31 2025

उमर अब्दुल्ला ने डोकलाम मुद्दे पर मोदी की सराहना की

श्रीनगर 29 अगस्त।जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्‍दुल्ला ने डोकलाम मुद्दे पर चीन के रवैये में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके साथियों की सराहना की है।

भारत और चीन के बीच इस क्षेत्र के बारे में हुई सहमति के बाद उमर अब्‍दुल्ला ने ट्वीट किया है कि भारत के प्रतिचीन के रवैये में जो बदलाव आया है वह उल्लेखनीय है।क्योंकि यह उपलब्धि बिना किसी टकराव के मिली है और किसी ने इसका श्रेय लेने की कोशिश भी नहीं की है।

श्री उमर ने कहा है कि सेनाओं का यथास्थिति में लौटना भारत और प्रधानमंत्री की विजय है।