
लखनऊ 04 नवम्बर।आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए उपचुनाव की तारीखों को जानबूझकर टाला गया।
श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इस कदम से निर्वाचन आयोग सवालों के घेरे में आ गया है। सिंह ने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, “आप, सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। भाजपा की नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकना है।”
उत्तरप्रदेश की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। पहले 13 नवंबर को मतदान होना था लेकिन उसे बढ़ाकर 20 नवंबर को कर दिया गया।
श्री सिंह ने कहा, “जब उन्हें (भाजपा) सुविधा होगी, उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ा दी जाएंगी।” उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) जी और योगी (उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) जी जब उद्घाटन और शिलान्यास कर लेते हैं तब चुनाव के तारीखों की घोषणा की जाती है।”
उन्होने आयोग की विश्वसनीयता पर चिंता जताई और राज्य में चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया। ‘आप’ सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उनके प्रचार और रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India