Thursday , December 5 2024
Home / देश-विदेश / ट्रंप की जीत से आपराधिक मामलों पर लग जाएगी रोक

ट्रंप की जीत से आपराधिक मामलों पर लग जाएगी रोक

 अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उनके खिलाफ लगाए गए आपराधिक मामलों पर कम-से कम चार वर्षों के लिए रोक लग जाएगी, जब तक वह व्हाइट हाउस में रहेंगे। ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

धन की हेराफेरी मामले में पाया दोषी

उन्होंने इस साल के अधिकांश समय में एक साथ चार मुकदमों का सामना किया। इसमें 2016 के अपने अभियान के दौरान पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स को पैसे देने के आरोप से लेकर 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने का प्रयास तक के आरोप शामिल थे। मई में न्यूयार्क की एक जूरी ने उन्हें डेनियल्स भुगतान से जुड़े व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया।

इससे वह आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए। ट्रंप ने 24 अक्टूबर को एक साक्षात्कार में कहा कि वह शपथ लेने के दो सेकेंड के भीतर विशेष वकील जैक स्मिथ को बर्खास्त कर देंगे।

जैक स्मिथ ने चुनावी हार को पलटने के प्रयासों और पद छोड़ने के बाद वर्गीकृत दस्तावेज अपने पास रखने के मामले में संघीय अभियोजन का नेतृत्व किया था। ट्रंप ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कहा कि वह निर्दोष हैं और अभियोजन राजनीति से प्रेरित है।

पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए दिए पैसे

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पास स्मिथ को बर्खास्त करने और अपने खिलाफ संघीय मामलों को बंद करने का अधिकार होगा। हालांकि, उनके पास पोर्न स्टार को चुप रहने के बदले पैसे देने या 2020 की अपनी हार को पलटने की कोशिश करने के लिए उनके खिलाफ जार्जिया द्वारा राज्य में मुकदमा चलाने पर समान नियंत्रण नहीं रहेगा। लेकिन, राष्ट्रपति के रूप में उनकी अनूठी भूमिका के कारण इस बात की कोई संभावना नहीं है कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी मामले में कानूनी नतीजों का सामना करना पड़ेगा।

ट्रंप के व्हाइट हाउस तक पहुंचने के अहम पड़ाव

राज्यों को 2022 के संघीय कानून के हिस्से के रूप में इस तिथि तक राष्ट्रपति चुनाव के प्रमाणित स्लेट संयुक्त राज्य अमेरिका के पुरालेखपाल को जमा करने होंगे, जिसका उद्देश्य ट्रंप की 2020 की हार को पलटने के प्रयासों के बाद अराजकता की पुनरावृत्ति से बचना है।

17 दिसंबर: निर्वाचक, जो मिलकर इलेक्टोरल कालेज बनाते हैं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन करने के लिए अपने-अपने राज्यों और कोलंबिया जिले में मिलेंगे।

25 दिसंबर: इस तिथि तक चुनावी वोट सीनेट के अध्यक्ष को प्राप्त हो जाने चाहिए। यह भूमिका उपराष्ट्रपति वर्तमान में हैरिस और पुरालेखपाल द्वारा निभाई जाएगी।

6 जनवरी 2025: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती की अध्यक्षता करते हुए घोषणा करेंगी कि कौन उपराष्ट्रपति चुना गया।

20 जनवरी 2025: ट्रंप और जेडी वेंस स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।