स्थानीय गांव पिद्दी से पट्टी रोड के लिंक रास्ते में सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद थाना सदर तरनतारन की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी द्वारा बताए जाने के अनुसार मृतक जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है कि गर्दन पर तेज हथियार से वार किए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने पास से बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में संपर्क किया जा रहा है। इस हत्या के पीछे लूटपाट का मामला भी हो सकता है। इसकी पुलिस द्वारा बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India