बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र गायब मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक संघ ने विरोध कर दिया। इसके बाद सदस्यों ने खुद ही फोटो लाकर फिर से कार्यालय में लगाई।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डॉ. छोटू राम ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोनों कार्यालयों से बाबा साहेब का चित्र गायब था। इस पर सैकड़ों शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया। संघ ने संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी को ज्ञापन दिया और घोर आपत्ति जताई। उनके समक्ष ही खुद बाबा साहेब का चित्र कार्यालय में लगाया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मेरठ के जिला महामंत्री डॉ. छोटू राम, जिला संयुक्त मंत्री डॉ. कमलस्वरूप, जिला मीडिया प्रभारी रतन सिंह, जिलाध्यक्ष विकेश, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार, ब्लॉक मंत्री सुनील, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India