Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे में वाई-फाई नेटवर्क रहेगा बंद

मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे में वाई-फाई नेटवर्क रहेगा बंद

रायपुर 09 दिसम्बर।विधानसभा चुनावों की 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में वाई-फाई नेटवर्क बंद रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा.बसवराजु एस. ने आज यहां बताया कि सुरक्षागत कारणों से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय ई-ब्लाक सेजबहार के 100 मीटर के दायरे में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों को आगामी 11 दिसंबर को बंद रखने तथा उपर्युक्त 100 मीटर के दायरे में वाई-फाई नेटवर्क को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है।

उन्होने बताया कि रायपुर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आगामी 11 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, ई-ब्लाक, सेजबहार में की जाएगी।