Thursday , September 18 2025

गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पायलट ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ

(फाइल फोटो)

जयपुर 17 दिसम्बर।कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अशोक गहलोत को आज राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री के रूप में एवं श्री सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

राज्यपाल कल्याण सिंह ने यहां के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित हुए समारोह में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी दैवेगोडा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

श्री गहलोत तीन बार केंद्रीय मंत्री और तीन बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।