Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

भोपाल 17 दिसम्बर।मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

छिंदवाड़ा से नौ बार लोकसभा सदस्य चुने गए कमलनाथ को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भोपाल के जम्हूरी मैदान में शपथ दिलाई। श्री कमलनाथ ने अकेले ही शपथ ली।
 
शपथ लेने के कुछ घंटे बाद, श्री कमलनाथ ने किसानों को दो लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।श्री कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ़ करने की घोषणा के साथ राज्य में चार नए परिधान पार्कों की स्थापना और छोटे किसानों की बेटियों के विवाह के लिए 26 हजार रूपए की जगह 51 हजार रूपए की वित्तीय सहायता देने के भी आदेश जारी किए।

उन्होने नई निवेश नीति के तहत अब उन कंपनियों को ही वित्तीय प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए हैं जो अपनी कुल नौकरियों में कम से कम 70 फीसदी नौकरियां प्रदेश के युवाओं को ही देंगी।