Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / राज्यसभा की कार्यवाही रफाल मामले पर हंगामे के कारण हुई स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही रफाल मामले पर हंगामे के कारण हुई स्थगित

रायपुर 20 दिसम्बर।राज्‍यसभा की कार्यवाही रफाल विमान सौदे और कावेरी मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित करनी पड़ी।

सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के बीच रफाल मुद्दे पर तीखी नोंक – झोंक के बाद सभापति एम.वेंकैया नायडू ने 10 मिनट में ही कार्यवाही स्‍थगित कर दी।ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके और डीएमके पार्टी के सदस्‍य कावेरी मुद्दे का स्‍थायी समाधान निकालने की मांग को लेकर सदन के बीचों-बीच आ गए। वे अपने हाथों में तख्‍तियां लिए हुए थे।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार ने यह लिखकर दिया है कि वह रफाल और महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।फिर भी सदस्य शान्त नही हुए।