Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर

रायपुर 09 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा (अंबिकापुर) का नामकरण राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर कर दिया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के नामकरण के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का नाम राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर करने की घोषणा की थी।