Wednesday , November 26 2025

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर साय ने जताया शोक

रायपुर, 04  जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

  श्री साय ने यहां जारी बयान में कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।    

बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की खबर जारी की थी जिससे नाराज ठेकेदार ने दो दिन पूर्व उसका अपहरण करवा लिया और हत्या कर दी।उसने पत्रकार को मारकर उसके शव को अपने परिसर के सेप्टिंक टैंक में डाल दिया और उस पर नई स्लैब डलवा दी।