Thursday , January 9 2025
Home / छत्तीसगढ़ / जगदलपुर: वाहन चालक के शव का मिला अवशेष, परिजनों को किया गया सुपुर्द

जगदलपुर: वाहन चालक के शव का मिला अवशेष, परिजनों को किया गया सुपुर्द

बीजापुर जिले के कुटरू बेदरे मार्ग में स्थित अम्बेली गाँव मे हुए आईडी ब्लास्ट में 8 डीआरजी जवान के साथ ही एक सिविलियन वाहन चालक भी शहीद हो गये थे, पुलिस टीम ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को श्रधांजलि के बाद परिजनों को सौप दिया गया था।

बीजापुर जिले के कुटरू बेदरे मार्ग में स्थित अम्बेली गाँव मे हुए आईडी ब्लास्ट में 8 डीआरजी जवान के साथ ही एक सिविलियन वाहन चालक भी शहीद हो गये थे, पुलिस टीम ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को श्रधांजलि के बाद परिजनों को सौप दिया गया था, लेकिन इस जांच के दौरान सिविलियन के शव का कुछ अवशेष सर्चिंग के दौरान जवानों को मिला, जहाँ परिजनों को सूचना देने के साथ ही सौप दिया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा/बीजापुर के अंबेली गाँव मे आईईडी ब्लास्ट किया गया था, घटना 3 जनवरी को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में गई हुई थी, 6 जनवरी को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को IED ब्लास्ट कर दिया गया, जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा शहीद हो गये थे।

आईईडी ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि वाहन में बैठे सभी जवानों शरीर छिन्नभिन्न हो गये थे, 6 जनवरी को जिला बीजापुर अंतर्गत हुए IED विस्फोट की घटना में शहीद 8 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को 7 जनवरी की सुबह जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई थी, विगत तीन दिनों से घटनास्थल के आस पास सुरक्षा बलों एवम गोताखोर टीम के द्वारा गहन सर्चिंग अभियान चल रहा था, सर्चिंग के दौरान 8 जनवरी को डीआरजी बल को सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के एक और अवशेष अंबेली नाला में मिले, जिन्हें पूरी फॉरेंसिक कार्यवाही होने के बाद धार्मिक रीति रिवाज के चलते 9 जनवरी के परिजनों के सुपुर्द किया गया, घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए घटना स्थल से समस्त साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है, वही सिविलियन के शरीर के अवशेष मिलते ही परिजनों को बुलाया गया, जहाँ यह सूचना मिली कि परिजनों के द्वारा तुलेश्वर राणा के शव के अवशेषों को गृहग्राम बड़े आरापुर ना लाकर दंतेवाड़ा में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।