छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज रविवार को सीएम हाउस में उद्योगपति गौतम अडानी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में राज्य में अडानी समूह की ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
अडानी ने राज्य में रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा की। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी।
अडानी समूह के अध्यक्ष ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए पांच हजार करोड़ रुपये देने की भी प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री की सलाह पर अडानी ने राज्य सरकार को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन में पहलों का समर्थन करने के लिए अगले चार वर्षों में दस हजार करोड़ रुपये की सहायता देने का आश्वासन भी दिया। बैठक में रक्षा संबंधी उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर के साथ-साथ वैश्विक क्षमता केंद्र की स्थापना में संभावित सहयोग की भी चर्चा की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India