Sunday , February 2 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / नाले में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नाले में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वैशाली जिला के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत भवानी चौक के निकट खुले नाले में गिरने से एक बच्ची की मौत के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोग एवं मृतक के परिवार वालों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

लोगों का आरोप है कि नगर परिषद ने नाला खोलकर छोड़ दिया गया है। जिस कारण नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास कुमार कुशवाहा के तीन वर्षीय बच्ची साक्षी कुमारी बताई गई है। घटना की जानकारी औद्योगिक थाने की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।

जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता किराए के मकान लेकर भवानी चौक के निकट रहते हैं। मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बच्ची किराए के मकान के पास रोड पर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक नाले में गिर गई। घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने बच्ची को नाले से बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि नगर परिषद के लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा नाले का निर्माण नहीं कराया गया। नाला को जगह-जगह खोलकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आए दिन नाले में गिरकर लोग चोटिल होते हैं। नाले में गिरने से बच्ची की मौत हो गई है। घटना के संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।