 नई दिल्ली 07 जनवरी।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर एचएएल को  ठेके की राशि दिए जाने के बारे में संसद को गुमराह किये जाने का आरोप फिर  लगाया है।
नई दिल्ली 07 जनवरी।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर एचएएल को  ठेके की राशि दिए जाने के बारे में संसद को गुमराह किये जाने का आरोप फिर  लगाया है।
श्री गांधी ने आज संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि एच ए एल को केवल 26 हजार 570 करोड़ रूपए दिए गए हैं, जबकि रक्षामंत्री ने एक लाख करोड रूपए देने का दावा किया है।
उन्होने कहा कि..जब आपने बाईपास सर्जरी की 126 से 36 हवाई जहाज का कांट्रैक्ट बदला। क्या एयरफोर्स के सीनियर लोगों ने, डिफेंस मिनिस्ट्री के सीनियर्स लोगों ने आपके इंटरफेयरेंस पर आब्जेक्शन किया था। हां या ना।बताईए..।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					