Monday , February 17 2025
Home / जीवनशैली / डॉक्टर ने बताया बच्चे को कैंसर से बचाने में कैसे मददगार है मां का दूध

डॉक्टर ने बताया बच्चे को कैंसर से बचाने में कैसे मददगार है मां का दूध

कैंसर दुनियाभर में चिंता का एक गंभीर विषय बना हुआ है। बड़े-बुजुर्गों के साथ ही यह बीमारी बच्चों को भी अपना शिकार बना रही है। ऐसे में इसे लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 15 फरवरी को चाइल्डहुड कैंसर डे (International Childhood Cancer Day 2025) मनाया जाता है। इस मौके पर जानते हैं कैसे कैंसर से बचाने में मदद करता है मां का दूध।

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। यह बीमारी बच्चों को भी तेजी (Childhood cancer prevention) से अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में इसे लेकर जागरूकता फैलाने के के लिए हर साल 15 फरवरी को International Childhood Cancer Day मनाया जाता है। इस दिन को मकसद से बचपन में होने वाले कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और कैंसर से पीड़ित बच्चों और किशोरों, बचे लोगों और उनके परिवारों को समर्थन देना है।

ऐसे में कैंसर डे के मौके पर हम जानेंगे कैसे ब्रेस्टफीडिंग बच्चे को कैंसर से बचाने में मदद करता है। इस बारे में विस्तार से बता रही हैं गुरुग्राम के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल में आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी की क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. पल्लवी वसल-

क्यों जरूरी है मां का दूध?
डॉक्टर ने बताया कि स्तनपान यानी ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding benefits) को व्यापक रूप से मां और बच्चे दोनों के लिए जरूरी माना जाता है। शोध से पता चला है कि जिन बच्चों को कम से कम छह से सात महीने तक ब्रेस्टफीड कराया जाता है, उनमें बचपन में ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर विकसित होने का जोखिम काफी कम होता है।

अध्ययनों से यह भी पता चला कि कम से कम सात से आठ महीने तक स्तनपान कराने से बचपन में ल्यूकेमिया (Leukemia risk reduction) की संभावना लगभग 20% कम हो सकती है। साथ ही यह अध्ययन बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने में मां के दूध की शक्तिशाली भूमिका पर भी प्रकाश डालता है।

मां के दूध के फायदे
मां का दूध एंटीबॉडी और इम्यून फैक्टर्स से भरपूर होता है, जो बच्चे के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये प्रोटेक्टिन एलिमेंट्स न सिर्फ बच्चे को सामान्य इन्फेक्शन से बचाते हैं, बल्कि बचपन में होने वाली ल्यूकेमिया जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी कम करते हैं। ब्रेस्ट मिल्क के इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुण बच्चों में एक मजबूत रक्षा प्रणाली के विकास में मदद करते हैं।

कैंसर में लड़ने में कैसे मददगार है मां का दूध?
ब्रेस्ट मिल्क में ओमेगा-3 फैटी एसिड और कॉन्जुगेटेड लिनोलिक एसिड (सीएलए) जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इन दोनों में ही कैंसर से लड़ने वाले गुण होते हैं। ये पोषक तत्व बच्चे की पूरी हेल्थ को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं और ब्लड कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों के खिलाफ प्रोटेक्टिव एजेंट के रूप में काम करते हैं। ऐसे में मां के दूध में इन जरूरी कंपोनेंट्स की मौजूदगी बचपन में ल्यूकेमिया की संभावना को कम कर इसके महत्व को और बढ़ा देती है।