गांव में किसी मामले को लेकर पंचायत हो रही थी। इसी दौरान विवाद होने पर मनोज कुमार ने तैश में आकर गोली चला दी। गोली शंकर को लगी और उसे घायल अवस्था में श्रीगंगानगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
अबोहर तहसील के गांव कल्लरखेड़ा में महिला सरपंच पूनम के पति शंकर लाल (35) की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गांव में किसी मामले को लेकर पंचायत हो रही थी। इसी दौरान विवाद होने पर मनोज कुमार ने तैश में आकर गोली चला दी। गोली शंकर को लगी और उसे घायल अवस्था में श्रीगंगानगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। गोली चलाने वाला मनोज कुमार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी बताया जा रहा है। वहीं सरपंच भी आम आदमी पार्टी से है।
सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक शंकर लाल के परिवार में आज शाम को विवाह था। हत्या के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India