कवर्धा 14 जनवरी।वन एवं खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज मकर संक्रांति के पावन मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया।
श्री अकबर ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से कवर्धा क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण में तेजी आएगी। आम लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए राजधानी रायपुर का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। इससे समय और धन की बचत भी होगी।
वन मंत्री ने पूजा-अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया।इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता चंद्राकर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India