Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में बीएसएफ का सहायक कमांडेंट शहीद

पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में बीएसएफ का सहायक कमांडेंट शहीद

(फाइल फोटो)

जम्मू 15 जनवरी।जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ और राजौरी जिलों में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्‍तानी रेंजरों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गया।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्‍तानी रेंजरों ने आज सुबह अकारण भारतीय ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद घायल हो गये।

उन्होने बताया कि घायल सहायक कमांडेंट को इलाज के लिए जम्‍मू के सैनिक अस्‍पताल ले जाया गया, किन्‍तु उन्‍हें बचाया नहीं जा सका और उन्‍होंने दम तोड़ दिया।