Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भाजपा कांग्रेस विधायको को तोड़ने की नही करेंगी कोशिश-येदियुरप्पा

भाजपा कांग्रेस विधायको को तोड़ने की नही करेंगी कोशिश-येदियुरप्पा

बेंगलुरू 19 जनवरी।कर्नाटक प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष बी.एस.येदियुरप्‍पा ने कांग्रेस को आश्वस्त किया है कि वह उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास नही करेंगे।

श्री येदियुरप्‍पा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस विधायक रिसॉर्ट में समय बिताने की बजाय सूखा प्रभावित जिलों का दौरा करें।उनकी पार्टी सत्‍ताधारी दल के विधायकों को अपने पक्ष में करने का कोई प्रयास नहीं करेगी।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के भाजपा विधायक भी दिल्‍ली से वापस आ रहे हैं और वे राज्‍य के सूखा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरम्‍मैया ने भाजपा नेता के इस बयान का स्‍वागत किया है।