नई दिल्ली 24 जनवरी।दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की शिकायत पर एक स्वयंभू साइबर विशेषज्ञ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की हैकिंग और चुनाव में धांधली के बारे में एक स्वयंभू साइबर विशेषज्ञ के आरोपों को देखते हुए निर्वाचन आयोग की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है।
लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान कथित साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ की जा सकती है।