भोपाल नगर निगम 3 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगा, लेकिन पिछले वर्ष के बजट का अभी तक 40 फीसदी उपयोग नहीं हो पाया है। इसे लेकर नगर निगम नेताप्रतिपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं।
भोपाल नगर निगम 3 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगा, लेकिन पिछले बजट का एक बड़ा हिस्सा अभी तक खर्च नहीं हुआ है। बीएमसी के नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी ने आरोप लगाया कि 3,353 करोड़ रुपये के बजट में से करीब 1,300-1,500 करोड़ रुपये अभी तक खर्च नहीं हुए हैं।
बजट में करीब 20 विशिष्ट प्रावधानों के बावजूद, मुट्ठी भर परियोजनाएं ही पूरी हो पाई हैं। उनका कहना है कि करीब 40 फीसदी बजट अभी तक खर्च नहीं किया गया है। कई योजनाए कागजों पर हैं। केवल इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट को पूरा किया गया है।
इन योजनाओं पर नहीं हुआ कोई काम
10 करोड़ रुपये से नए हेरिटेज प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ।
10 करोड़ रुपये से नए हेरिटेज प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
ड्रेनेज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सबसे ज्यादा 35 करोड़ रुपये का प्रावधान अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
10 करोड़ रुपये की राशि से राजधानी के सार्वजनिक पार्कों के सौंदर्यीकरण जैसे कुछ प्रोजेक्ट अभी तक आंशिक रूप से ही पूरे हुए हैं।
शहर में 5 करोड़ रुपये से नए हॉकर्स कॉर्नर का निर्माण शुरू नहीं हो पाया।
5 करोड़ रुपये से शहर के विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने कांम शुरू नहीं हुआ।
ज्यादातर जमीनी काम शुरू नहीं
नगर निगम भोपाल में नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी ने बताया कि बजट प्रावधानों के लिए ज्यादातर जमीनी काम शुरू भी नहीं हुए हैं। उन्होने कहा है कि बजट की 40% से ज्यादा राशि का उपयोग ही नहीं हुआ है। अब कहा जा रहा है कि इस विफलता के बावजूद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट बढ़ाया जाएगा।
पांच बार टेंडर जारी, नहीं शुरू हुआ काम
सबिस्ता जकी ने बताया कि निगम के कई बुनियादी कामों के लिए 5 बार टेंडर जारी किए जाते हैं, लेकिन काम शुरू करना तो दूर, वर्क ऑर्डर भी जारी नहीं किए गए। जबकि भोपाल महापौर ने इस मामले में कहा है कि निगम की बजट परिषद की बैठक में इन सभी मामलों पर चर्चा की जाएगी और परिषद की बैठक में ही सभी जवाब देंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India