Tuesday , April 8 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / महाराष्ट्र: सड़क हादसे में घायल हुई महिला, न्यायाधिकरण ने 29 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया

महाराष्ट्र: सड़क हादसे में घायल हुई महिला, न्यायाधिकरण ने 29 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया

महाराष्ट्र के ठाणे में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने सड़क हादसे में घायल एक महिला को 29.39 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया है। महिला साल 2018 में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई थी।

एमएसीटी की सदस्य एस एन शाह ने 18 मार्च को अपने आदेश में कहा कि बस मालिक और बीमाकर्ता संयुक्त रूप से मुआवजे की राशि का भुगतान करेंगे। साथ ही न्यायाधिकरण ने याचिका दायर करने की तारीख से वसूली तक राशि पर 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी देने का आदेश दिया है।