आजादी की 75वीं वर्षगांठ के गौरवमयी क्षण को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही अंकिता गुप्ता को मांउट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा प्रदान करते हुए उन्हें उनके पर्वतारोहण अभियान के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. कबीरधाम की रहने वाली अंकिता गुप्ता अपने पिता मदन गुप्ता के साथ सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने सीएम निवास पहुंची थी.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने और लोगों में देशभक्ति की भावना को अक्षुण्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक राज्य के सभी सरकारी और निजी संस्थानों सहित हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का आग्रह हमने लोगों से किया है. वहीं अंकिता गुप्ता ने बताया कि वह 8 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस की चोटी के फतह के लिए रवाना होंगी. इस चोटी की ऊंचाई 18,510 फीट है.
पीएम मोदी ने की है ये अपील
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India