
रायपुर, 13 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
श्री साय ने ग्राम पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जिले के गठन के बाद भी बुनियादी ढांचे के विकास पर गंभीर प्रयास नहीं किए, जिसे अब वर्तमान सरकार दूर करेगी।मुख्यमंत्री ने 611.21 करोड़ रुपये की लागत से 71 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें से 470.98 करोड़ रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140.23 करोड़ रुपये की लागत से 53 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
श्री साय ने क्षेत्र की भावनाओं का सम्मान करते हुए कई अहम घोषणाएं भी कीं, जिनमें शामिल हैं:
- पैलीमेटा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना
- छुईखदान में 50 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पानी की टंकी निर्माण
- ‘पान कैफे’ की शुरुआत कर पान की खेती को बढ़ावा देना
- खैरागढ़ में 500 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण
- मुढ़ीपार में महाविद्यालय की स्थापना
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि ये सभी घोषणाएं आगामी बजट में शामिल की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि विगत डेढ़ वर्षों में सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तेजी से योजनाओं को जमीन पर उतारा है। किसानों के लिए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों का निर्माण प्रगति पर है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों को व्यापक रोजगार मिल रहा है।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित ‘महतारी वंदन योजना‘ से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि योजना के फार्म जल्द ही पुनः भरवाए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की दरों में वृद्धि, भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक सहायता और श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22,000 श्रद्धालुओं के अयोध्या दर्शन की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदकर वास्तविक समर्थन दे रहा है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पांडेय, विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					