Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

नई दिल्ली 04 फरवरी।लोकसभा चुनाव में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की पारदर्शिता सुनिश्चित करनेकी मांग को लेकर विपक्षी दलों के नेता आज निर्वाचन आयोग से मुलाकात की।

कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, सहित विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओ ने चुनाव आयोग को ईवीएम को लेकर अपनी शंकाओं की जानकारी दी और इस पर प्रतिबन्ध लगाने की भी कुछ नेताओं ने मांग की।

श्री आजाद ने बताया कि विपक्षी नेताओं ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के 50 प्रतिशत नतीजों का मतदाता पुष्टि पर्ची से मिलान किया जाए।