Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दिन भर के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली 06 फरवरी।राज्‍यसभा की कार्यवाही असम में राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर-एनआरसी और विश्‍वविद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के मुद्दे पर हंगामे के कारण पहले दोपहर दो बजे तक फिर पूरे दिन के लिए स्‍थगित कर दी गई।

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आरजेडी के सदस्‍य विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में खाली पदों को भरने में विभाग स्‍तर पर आरक्षण लागू करने के लिए दिए गए स्‍थगन नोटिस पर चर्चा की मांग कर रहे थे। 

   राज्‍यसभा की कार्यवाही आज बाद में विश्‍वविद्यालय रोस्‍टर प्रक्रिया पर समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों के विरोध के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई।