Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर का लद्दाख बना तीसरा संभाग

जम्मू-कश्मीर का लद्दाख बना तीसरा संभाग

श्रीनगर 09फरवरी।जम्‍मू-कश्‍मीर का लद्दाख क्षेत्र राज्‍य का तीसरा संभाग बन गया है।

राज्‍य सरकार ने भू-राजस्‍व अधिनियम की धारा-5 केअंतर्गत लद्दाख को राज्‍य का तीसरा संभाग बनाने की अधिसूचना कल जारी की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गत 03 फरवरी को लेह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वे लद्दाख में लोगों को तीसरे संभाग का तोहफा देंगे।

सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र को संभागीय दर्जा मिलजाने से वहां तेजी से प्रगति हो सकेगी। इस संभाग में लेह और करगिल जिलों को शामिल किया गया है और इसका मुख्यालय लेह में होगा।