भुवनेश्वर 21 जुलाई।बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव के कारण ओडिशा के अधिकांश भागों में कल रात से भारी वर्षा हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान नवरंगपुर जिले में 227 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। गजपति, गंजम, कालाहांडी, जाजपुर, ढेनकनाल, मलकानगिरी, पुरी, अनुगुल, केन्द्रपाड़ा, खुर्दा और नयागढ़ जिलों में भी भारी वर्षा हो रही है। कटक, भुवनेश्वर और पुरी के कई इलाकों में पानी भर गया है।
राज्य में बिजली गिरने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक सात मौतें बालासोर और पांच मौतें मयूरभंज जिले में हुई हैं। राज्य मौसम विभाग के अनुसार कल भी भारी बारिश हो सकती है।