
तेहरान/तेल अवीव 23 जून।ईरान और इज़राइल के बीच संघर्ष जारी रहने के बीच इज़राइली सेना ने दावा किया है कि उसने आज तड़के ईरान के मिसाइल हमले को नाकाम करने के बाद, ईरान पर नए हवाई हमले किए।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने ईरान के करमनशाह प्रांत में सैन्य बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाया और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्चर और हथियार भण्डार पर हमला किया। ईरान ने भी इज़राइल में मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनसे, कई शहरों में धमाके सुने गए।
दूसरी ओर ईरान की संसद ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण तेल और गैस पाटगमन मार्गों में से एक होर्मुज़ जलडमरूमध्य को बंद करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। इस बारे में अंतिम निर्णय ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद लेगी।
इस बीच अमरीका ने पूरे क्षेत्र में सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। अमरीकी रक्षा मंत्रालय कथित तौर पर जलडमरूमध्य को खुला रखने के लिए संभावित नौसैनिक टकराव की तैयारी कर रहा है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास के संबंध में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए मास्को पहुंचे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरश ने इस बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद के एक आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान शांति की अपील की, जिसमें संकट को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India