Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / मोदी को सोल शांति पुरस्कार से किया गया सम्मानित

मोदी को सोल शांति पुरस्कार से किया गया सम्मानित

सोल 22 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को आज प्रतिष्ठित सोल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।यह पुरस्‍कार उन्‍हें अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग में योगदान और वैश्‍विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया।

श्री मोदी ने यह पुरस्‍कार भारत के एक अरब तीस करोड़ लोगों को समर्पित किया है। श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि उन्‍हें यह पुरस्‍कार महात्‍मा गांधी की 150वें जयंती वर्ष में दिया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत के विकास की कहानी केवल भारतवासियों के लिए ही नहीं बल्कि सारे विश्‍व के लिए अच्‍छी है।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि कट्टरपंथ और आतंकवाद अब वैश्विक रूप ले चुके हैं और ये वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।उन्होने कहा कि भारत को कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए योगदान करने पर गर्व है।

उन्‍होंने कहा कि दोनों कोरिया के बीच तथा अमरीका और उत्‍तर कोरिया के बीच बातचीत की मौजूदा प्रक्रिया का भारत दृढ़ता से समर्थन करता है। उन्होने सोल शांति पुरस्‍कार की एक करोड़ 30 लाख रूपए की राशि नमामी गंगे कोष में देने की घोषणा की।