बेंगलुरू 13 नवम्बर।दिवंगत नेता अनन्त कुमार का आज यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
केन्द्रीय मंत्री डी. वी. सदानन्द गौड़ा, राज्य सरकार में मंत्री डी. के. शिवकुमार, विधान परिषद के अध्यक्ष बसवाराज होरत्ती, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. युदियुरप्पा और अन्य नेता तथा हजारों लोग अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात दिवंगत नेता के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपनी सम्वेदना व्यक्त की थी।
इस बीच आज नई दिल्ली में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की विशेष बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक प्रस्ताव में मंत्रिमंडल ने कहा कि देश ने एक अनुभवी नेता खो दिया है। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में श्री अनंत कुमार ने संसदीय कार्य, पर्यटन, संस्कृति, युवा और खेल मामलों, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में काम किया था।वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वे सबसे युवा मंत्री थे। श्री कुमार कई संसदीय समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India