Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में स्वाईऩ फ्लू से सात लोगो की मौत

छत्तीसगढ़ में स्वाईऩ फ्लू से सात लोगो की मौत

रायपुर 22 फरवरी।विधानसभा में आज स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने राज्य में स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने का दावा करते हुए स्वीकार किया कि राज्य में स्वाईन फ्लू से अब तक सात मौतो की पुष्टि हुई है।

श्री सिंहदेव ने कांग्रेस के कुंवर निषाद एवं भाजपा के अजय चन्द्राकर एवं शिवरतन शर्मा की ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब देते हुए कहा कि स्वाईन फ्लू की जांच के लिए मेडिकल कालेज रायपुर, जगदलपुर के माईकोबायोलाजी विभाग एवं किल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) रायपुर में जांच की सुविधा उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त तीन निजी पैथालाजी लैब को भी अधिकृत किया गया है।

उन्होने बताया कि लोगो को बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए गए है और टी.वी चैनलो एवं रेडियो के माध्यम से जानकारी प्रसारित की जा रही है।सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि सात से अधिक मौते हुई है।कोरबा के एक व्यक्ति की मौत की अखबारों में छपी खबर का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि सरकार को मितानिनो की मदद लेनी चाहिए।मंत्री ने कहा कि स्वाईन फ्लू से मौत की पुष्टि होने की सूचनाएं प्रतिदिन अपडेट होती है।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि स्वाईन फ्लू की एक ही दवा सभी पर प्रभावी हो यह जरूरी नही है।उन्होने कहा कि एक स्टेज के बाद बीमारी लाईलाज हो जाती है,इसलिए इसका जल्द चिन्हित और इलाज होना जरूरी है।सदस्य अजय चन्द्राकर ने तीन निजी लैब को ही जांच के लिए अधिकृत किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि इन लैब में ही जांच की आवश्यक सुविधा है,और भी जिस लैब में सुविधा होगी उसे भी अधिकृत किया जायेगा।

भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल द्वारा स्वाईन फ्लू से मृत संयुक्त स्वास्थ्य संचालक महेंद्र जंघेल की पांच दिन में दो अलग अलग जांच रिपार्ट के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञो का मानना है कि ऐसा संभव है।उन्होने श्री चन्द्राकर को मृत शकुनि साहू के गलत इलाज के मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया।