रायगढ़ जिले में श्याम इस्पात के सामने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से सनी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित श्याम इस्पात गेट के सामने आज सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला जिसके मुंह और नाक से खून बह रहा था। युवक को तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के शव को मुर्चरी में रखवाते हुए पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई है।
जेब में मिला युवती का आधार कार्ड
मृतक युवक की शिनाख्त के लिये जब उसके जेब की तलाशी की जा रही थी इस दौरान पुलिस को किसी युवती का आधार कार्ड बरामद हुआ है और यह आधार कार्ड मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम माडा धनहारा निवासी मनमती जयसवाल पिता रामकिशन जायसवाल 22 साल के नाम है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India