Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / विधानसभा का बजट सत्र सम्पन्न

विधानसभा का बजट सत्र सम्पन्न

रायपुर 01 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा का 04 जनवरी से शुरू बजट सत्र आज सम्पन्न हो गया।

राज्य में नई सरकार के गठन के बाद 04 जनवरी को शुरू हुआ था।सत्र को 08 मार्च तक चलना था लेकिन सभी वित्तीय एवं विधाई कार्यों को निपटाने के बाद आज सात दिन पहले ही सम्पन्न हो गया।इस सत्र में कुल 21 बैठकों में 108 घंटे 09 मिनट चर्चा हुई।सत्र के दौरान 08 फरवरी को नवगठित सरकार ने अपना प्रथम बजट सदन में रखा तथा 09 फरवरी और 10 फरवरी को पंचम विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिये प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस सत्र में बैठकों में लगभग 108 घंटे 09 मिनट चर्चा हुई। कुल  15 प्रश्नकाल में 158 प्रश्न सभा में पूछे गए जिनके उत्तर शासन द्वारा दिए गए। इस सत्र में तारांकित प्रश्नों की 1136 एवं अतारांकित प्रश्नों की 943 सूचना प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 2079 प्रश्नों की सूचनाएँ प्राप्त हुईं।इस सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 456 सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमें 120 सूचनाएं ग्राह्य हुईं और 29 सूचनाओ पर सदन में चर्चा हुई।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने अन्त में बजट सत्र के समापन अवसर पर अपने सम्बोधन में सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग के लिये सदन के नेता मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तथा सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।