छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड गड़बड़ी मामले में ईडी की टीम आज बुधवार को दुर्ग के गंजपारा में दबिश दी है। ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे के आसापास गंजपारा स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन में जांच के लिए पहुंचे। टीम की जांच जारी है।
मोक्षित कॉरपोरेशन के संचालक शांतिलाल चोपड़ा और उसके बेटे शशांक चोपड़ा को दवाई और मेडिकल इक्विपमेंट को एजेंसी है, जहां से सरकारी मेडिकल एजेंसी से दवाई सप्लाई किया जाता था। पहले एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों से पूछताछ की और दस्तावोजो को जांच पड़ताल कर चुकी है। टीम ने कार्यवाही पूरी कर उनके घर और ऑफिस से दस्तावेजों को जब्त कर रायपुर लेकर गई थी। इस मामले की जांच के आज प्रवर्तन निदेशालय के 6 से अधिक अधिकारी जांच के लिए दुर्ग पहुंची है। ईडी की टीम दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है।
विधानसभा सत्र में बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में सरकारी दवाई सप्लाई के मामले को सदन में उठाए थे। इस दवाई खरीदी में 660 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाए थे। वही प्रदेश के सरकारी दवाई सप्लाई में न जरूरत थी और न ही डिमांड थी। इस मामले में पहले एसीबी और ईओडब्ल्यू जांच के बाद अब ईडी की टीम इस मामले में जांच करने के लिए पहुंची है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India